Children need to feel valued and cared for even when they've done something that they know you will disapprove of. दिखाइए और कहिए कि हमें आपकी परवाह है
2.
Asked about the job being done as president by George W. Bush, 85 percent of Muslims disapprove and a mere 4 percent approve. डेट्रायट फ्री प्रेस- मुसलमानों का लक्ष्य सक्रिय होना और नरम होना है.
3.
The Parliament may approve or disapprove ; of such resolution or it may not take any action thereon . संसद ऐसे संकल्प का अनुमोदन कर सकती है या निरनुमोदन कर सकती है या यदि चाहे उस पर कोई कार्यवाही न करे .
4.
I have seen Brahmans who allowed their relatives to eat with them from the same plate , but most of them disapprove of this . मैंने ऐसे ब्राह्मण देखे हैं जो अपने रिश्तेदारों को अपने साथ ही थाली में खिलाते थे , लेकिन उनमें भी अधिकांश ऐसे थे जो ऐसा करना पसंद नहीं करते थे .
5.
Children need to feel valued and cared for even when they've done something that they know you will disapprove of . बच्चे खुद को तब भी मूल्यवान और परवाह किये जाने योग्य देखना चाहते हैं , जब उन्होंने कोई ऐसा काम किया हो , जिसका वे जानते हैं कि आप अनुमोदन नहीं करेंगे ।
6.
The misuse of law in social interest or personal interest is punishable. To approve or disapprove is the responsibility of the court. ये समूह हित मे काम आती है ना कि व्यक्ति हित मे यदि इनका दुरूपयोग किया जाये तो याचिकाकर्ता पे जुर्माना तक किया जा सकता है इनको स्वीकारना या ना स्वीकारना न्यायालय पे निर्भर करता है
7.
It is open to members to disapprove a policy pursued by the ministry or to suggest measures for economy in the administration or to focus attention of the ministry to specific local grievances . सदस्य मंत्रालय की नीतियों का निरनुमोदन कर सकते हैं या प्रशासन में मितव्ययता लाने के लिए उपाय सुझा सकते हैं या विशिष्ट स्थानीय शिकायतों की ओर मंत्रालय का ध्यान दिला सकते हैं .
8.
Self-evidently, these rules contradict a fundamental premise of Western life, freedom of speech. As summed up by the dictum , “I disapprove of what you say, but I will defend to the death your right to say it,” that freedom assures protection for the right to make mistakes, to insult, to be disagreeable, and to blaspheme. यह तो स्वतः स्पष्ट है कि ये नियम पश्चिमी जीवन की मूलभूत अवधारणा का खंडन करते हैं और वह है अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता। संक्षिप्त रूप से इसे इस प्रकार कह स्कते हैं, “ मैं आपके विचारों से असहमत हूँ लेकिन इसे व्यक्त करने के आपके अधिकार की रक्षा के लिये जीवन पर्यंत प्रयास करता रहूँगा” । इस स्वतंत्रता के अंतर्गत त्रुटियाँ करने के बाद उनकी रक्षा का अधिकार अंतर्निह्ति है, साथ ही असहमत होने और निंदा करने का भी।
9.
To make sure this is the case, an Islamist organization recruits Islamist students to make their presence felt. Presumably, should the instructor say something they disapprove of, the students will complain loudly and their grievances will be dealt with as legitimate, to the point that the careers of professors Cummings and O'Connor could well be affected. They will presumably feel pressure to present Islam and Muslims uncritically. इस बात को सुनिश्चित करने के लिये एक इस्लामवादी संगठन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये छात्रों को भर्ती किया। इस बात की कल्पना की जा सकती है कि अध्यापक की बात को ये अस्वीकार करेंगे जिससे विद्यार्थी जोरदार शिकायत करेंगे और उनकी शिकायत यथायोग्य इस हद तक मानी जायेगी कि वह प्रोफेसर कमिंग्स और ओ कोनोर को भी प्रभावित करेगी। इससे उन पर इस्लाम और मुसलमान को बिना आलोचना के प्रस्तुत करने का दबाव होगा।
परिभाषा
consider bad or wrong
deem wrong or inappropriate; "I disapprove of her child rearing methods" पर्याय: reject,