सबसे पवित्र पर्वत-माला उसी देश के केशों में लिपटी है।
4.
झील तथा उसके टापू और पृष्ठभाग में मौजूद अरावली पर्वत-माला असंख्य जलपक्षियों को आकर्षित करते हैं।
5.
अरावली की पर्वत-माला में अवस्थित इस वागड़ प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता, इतिहास एवं कला का अपना एक अलग वैशिष्टय रहा है.
6.
बंग समुद्र का प्रेम-पत्र ले कर जोमौसिमी हवाएँ उठती हैं, वे ही इरावती, सालविन, खितांग और सिन्घुइन की तट-भूमिपर बरसती हैं, अराकान पर्वत-माला से टकरा कर.
7.
अतिया गुरु शिदबा ने घाटी को परकोटे की तरह घेरे पर्वत-माला में अपने त्रिशूल से तीन छेद किये, जिससे जल बह गया और पृथ्वी निकल आई ।
8.
जाते समय राजकुमार ने वह पर्वत-माला बिना इधर-उधर देखे योंही पार कर ली थी, किन्तु आज तो उसके साथ एक ऐसा प्रकाशपुंज था, जिसके आलोक में भीतर-बाहर कहीं भी अंधकार रह नहीं सकता था।
9.
शिवालिक पर्वत-माला के विल्व पर्वत के मध्य कल-कल निनाद करती पापों का शमन करने वाली धवला गंगा प्राचीन काल से ऋषि-मुनियों, संत-महात्माओं, गृहस्थों यहां तक कि सिध्द-गंधर्वों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है।
10.
एक भाग कास्पियन से पश्चिम काकेशस पर्वत-माला से होते हुए क्षुद्र एशिया (तुर्की) और उत्तरी ईरान के तरफ बढ़ते असीरिया क्रेसन्थ देश की सीमा पर पहुंचा और दूसरा भाग कास्पियन से पूरब की तरफ अराल समुद्र के किनारे होते हुए ख्वारेज़्म की भूमि में पहुंचा।