किसी मार्ग या रास्ते के ऊपर से लोगों का आना-जाना होते रहना:"यह सड़क रात भर चलती है"
किसी क्रम या परंपरा का बराबर आगे बढ़ते रहना या जारी रहना:"हमारा पुत्र नहीं होगा तो वंश कैसे चलेगा"
खाने-पीने की चीजें परोसने के समय अलग-अलग चीजों का क्रम से सामने आना या रखा जाना:"पंगत में प्रायः पूरी तरकारी के बाद दाल चावल फिर अंत में मिठाई चलती है"
लोगों के साथ अच्छा और मेल-जोल का आचरण या व्यवहार करना:"समाज में सबसे मिलकर चलना चाहिए"
आज्ञा, आदेश, उदाहरण आदि के अनुसार आचरण या व्यवहार करना:"हमें बड़ों के दिखलाये या बतलाये हुए मार्ग पर चलना चाहिए"
किसी काम या चीज का अपने उचित या नियत क्रम, मार्ग या स्थिति से इधर-उधर होना जो दोष या विकार आदि का सूचक होता है:"पिछली बरसात में छत चली गई और अब की बरसात में दीवार चली जाएगी"
शतरंज, ताश आदि खेलों में, अपनी बारी आने पर गोटी, पत्ते आदि को आगे बढ़ाना, रखना अथवा सामने लाना:"पहले मुझे अपनी गोटी चलने दीजिए फिर आप चलिएगा"
किसी समय किसी के जीवन में कुछ घटना या होना:"अभी तो सब कुछ ठीक चल रहा है"
दबदबा होना या अधिकार, युक्ति, वश, शक्ति आदि का ठीक और पूरा काम करना अथवा परिणाम या फल दिखाना:"गाँव में उसकी बहुत चलती है"
किसी कार्य में अग्रसर होना:"हमें सब को साथ लेकर चलना है" पर्याय: आगे बढ़ना,
किसी वस्तु आदि का प्रचलन में आना:"तुगलक के समय में उसके नाम के सिक्के चले" पर्याय: प्रचलित होना, जारी होना,
अस्त्र का चलना:"युद्ध में दोनों तरफ से बाण छूट रहे थे" पर्याय: छूटना, छुटना,