मनुष्य में होनेवाला यह ज्ञान या धारणा कि मैं हूँ या मैं करता हूँ तथा मेरी औरों से पृथक एवं स्वतंत्र सत्ता है:"अहं को त्यागकर ही मोक्ष पाया जा सकता है" पर्याय: अहं, अहं तत्व, आत्म तत्व, मैं भाव, अहंभाव,
ईश्वर का ध्यान छोड़कर शरीर और सांसारिक पदार्थों को अपना सर्वस्व समझने की क्रिया या भाव:"संत लोग मोह में नहीं पड़ते" पर्याय: मोह, विमोह, ममता, व्यामोह,
योगशास्त्र के अनुसार पंच क्लेशों में से एक:"आत्मा और चित्त नितांत भिन्न हैं इन्हें एक मान लेना ही अस्मिता है"
स्व-अस्तित्व के महत्त्वपूर्ण होने का भाव या अवस्था:"इस आन्दोलन के कारण यहाँ के लोगों की अस्मिता जागृत हो गई"
उदाहरण वाक्य
1.
In my friend, I find a second self. अपने मित्र में मुझे अपनी एक और अस्मिता दिखाई देती है।
2.
In my friend, I find a second self. अपने मित्र में मुझे अपनी एक और अस्मिता दिखाई देती है|
3.
This should be a matter of grave concern to a human resource development minister who belongs to a political party that considers itself the sentinel of Indian national pride . अपने को भारतीय राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक मानने वाली पार्टी से होने के नाते मानव संसाधन विकास मंत्री के लिए यह चिंता का विषय होना चाहिए .
4.
Why did n't even the threat of Pakistan-sponsored terrorism frighten the voters of India 's politically most important state into voting for the party that projects itself as the special guardian of Bharat Mata ? पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हौवा भी राजनैतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य के मतदाताओं को उस पार्टी के पक्ष में वोट ड़ालने को प्रेरित नहीं कर पाया जो खुद को भारत माता की अस्मिता की पहरेदार के रूप में पेश करती है ?