swedish वाक्य
उदाहरण वाक्य
मोबाइल
- 2009: Lars Viks, Swedish artist (by Jihad Jane)
2009: स्वीडन के कलाकार लार्स विकास ( जिहाद जेन के द्वारा) - To Swedish undergraduate students. That was after having spent
अध्ययन के प्रति लालयित होने के साथ-साथ अफ्रीका के - In Swedish college systems - so maybe they know everything
आता होगा जो मैं इन्हें पढ़ाने वाला हूँ। - 2010: Lars Vilks, Swedish artist (by the Alija brothers)
2010: स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स ( अलीजा बंधुओं द्वारा) - This is the army bayonet from the Swedish Army, 1850,
ये स्वीडन आर्मी की तलवार है, १८५० से, - That Swedish top students know statistically significantly less
कि स्वेडिश के शीर्ष छात्र भी गणना के आधार पर आवश्यकतानुसार - And these were the results of the Swedish students. I did it so I got
और ये स्वेडिश छात्रों के परिणाम थे। मैंने इसे किया था इसलिए - Swedish Social Democratic Party
स्वीडेन की समाजिक जनवादी मजदूर पार्टी - To make it look more Swedish.
इसे ज्यादा स्वीडिश दिखाने के लिए | - The records of the Selection Committee show that this proposal came as a surprise to the Swedish Academy .
चयन-समिति के दस्तावेजों से पता चलता है कि स्वीडिश अकादमी के लिए यह प्रस्ताव हैरानी भरा था . - In fact , Swedish school children launched a postcard campaign against West Germany in protest against such emissions .
यहां तक कि स्वीडन के स्कूली बच्चों ने इन गैसों के उत्सर्जन के लिए पश्चिमी जर्मनी के विरूद्ध एक पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया था . - In fact , Swedish school children launched a postcard campaign against West Germany in protest against such emissions .
यहां तक कि स्वीडन के स्कूली बच्चों ने इन गैसों के उत्सर्जन के लिए पश्चिमी जर्मनी के विरूद्ध एक पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया था . - When the opening sequence of the inaugural film-a Swedish one-showed a middle-aged couple prancing around in bed , she promptly got up and left .
मसलन , उदंघाटन फिल्म-जो स्वीड़िश थी-में एक प्रौढे जोड़ै को बिस्तर में प्यार करते हे दिखाया गया तो वे तुरंत उ कर चल दीं . - The scientific name of an insect , like that of any other animal or a plant , is based on the binomial system of nomenclature , proposed by the Swedish naturalist , Carl von Linne , in 1758 .
किसी भी प्राणी या पौधे के वैज्ञानिक नाम की ही तरह कीट का वैज्ञानिक नाम भी द्विपद-नाम-पद्धति पर आधारित होता है जिसका प्रस्ताव स्वीडन के प्रकृति वैज्ञानिक कार्ल वॉन लिने ( छर्ल् वोन् Lइन्ने ) ने 1758 में रखा था . - Some of them saw in the award the ingenious British hand trying to boost the glory of the Empire ; others fancied that the Swedish literary circles , being pro-German , had deliberately tried to embarrass the British ruling classes .
इनमें से कुछ लोगों ने यह पाया कि इस पुरस्कार के पीछे कोई ? आला ब्रिटिश दिमाग है जो शाही साम्राज्य के वैभव को तूल देना चाहता था.कुछ दूसरे लोगों की कल्पना थी कि स्वीडेन की साहित्यिक मंडली , चूंकि जर्मन-समर्थक है इसलिए इसने जान-बूझकर ब्रिटिश शासकवर्ग को तंग करने की कोशिश की है . - “Pretty tacky” is putting it mildly; Belmont's actions have real consequences. Like the Danish corporation Arla Foods denouncing the cartoons or the Swedish foreign minister forcing the cartoons off a website, this firing in Tennessee amounts to a capitulation to Islamic law. Each surrender means the Shari‘a will move inexorably forward. Related Topics: Academia , Islamic law (Shari'a) , Muslims in the United States receive the latest by email: subscribe to daniel pipes' free mailing list This text may be reposted or forwarded so long as it is presented as an integral whole with complete and accurate information provided about its author, date, place of publication, and original URL. Comment on this item
महज मसखरापन शब्द का प्रयोग तो काफी उदार है, बेलमाण्ट पर कार्रवाई के कुछ निहितार्थ हैं. जिस प्रकार डेनमार्क के Arla Foods ने कार्टून की निन्दा की और स्वीडन के विदेशमन्त्री ने कार्टूनों को वेबसाइट से हटवा दिया उसी प्रकार टेनेसे में नौकरी से निकालने की यह घटना इस्लामी कानून के प्रति समर्पण है. प्रत्येक समर्पण का अर्थ है शरीयत कानून को आगे बढ़ाना. - Scandinavia may look idyllic from a distance, what with royal families and prime ministers almost without security, but it has endured its fair share of violence, from the assassinations of Swedish prime minister Olof Palme and foreign minister Anna Lindh to two school massacres in one year in Finland, one killing eight, the other ten. Anders Behring Breivik's rampage, in other words, was hardly unprecedented.
नार्वे के आतंकवाद का संदर्भ स्कैन्डिनेविया वैसे तो दूर से काफी आकर्षक लगता है जहाँ कि राजपरिवार और प्रधानमन्त्री लगभग बिना सुरक्षा के रहते हैं लेकिन यहाँ भी हिंसा की अपनी परम्परा रही है जब स्वीडन के प्रधानमन्त्री ओलोफ पाल्मे और विदेश मन्त्री अना लिंड की हत्या से लेकर फिनलैण्ड में एक वर्ष के भीतर विद्यालयों में दो नरसंहार हो चुके हैं जिसमें कि एक में आठ लोग और अन्य दूसरे में दस लोग मारे गये। दूसरे शब्दों में एंडर्स बेरिंग ब्रीविक द्वारा मचाई गयी भगदड शायद ही अभूतपूर्व है। - This impulse can already be seen at work in the French anti- hijab legislation or in Geert Wilders' film, Fitna . Anti-immigrant parties gain in strength; a potential nativist movement is taking shape across Europe, as political parties opposed to immigration focus increasingly on Islam and Muslims. These parties include the British National Party, Belgium's Vlaamse Belang, France's Front National, the Austrian Freedom Party, the Party for Freedom in the Netherlands, the Danish People's Party, and the Swedish Democrats.
यह भावना पहले ही फ्रांस के हिजाब विरोधी कानून, गीर्ट वाइल्डर्स की फिल्म फितना, आप्रवास विरोधी राजनीतिक दलों की बढती शक्ति में देखी जा सकती है। यूरोप में स्वदेशी भाव से एक आन्दोलन स्वरूप ग्रहण कर रहा है जैसे जैसे आप्रवास का विरोध करने वाले राजनीतिक दल इस्लाम और मुसलमानों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। ऐसे राजनीतिक दलों में ब्रिटिश नेशनल पार्टी, बेल्जियम की व्लामस बेलांग, फ्रांस की फ्रंट नेशनल, आस्ट्रिया की फ्रीडम पार्टी, नीदरलैण्ड की पार्टी फार फ्रीडम, डेनमार्क की पीपुल्स पार्टी और स्वीडिश डेमोक्रेट्स। - Westerners are indeed waking up to this threat. One can get a vivid sense of trends by looking at developments in Europe, which on the topics of immigration, Islam, Muslims, Islamism, and Shari'a (Islamic law) is ahead of North America and Australia by about twenty years. One sign of change is the growth of political parties focused on these issues, including the U.K. Independence Party, the National Front in France, the People's Party in Switzerland, Geert Wilder's Party for Freedom in the Netherlands, the Progress Party in Norway, and the Swedish Democrats. In a much-noted recent by-election , UKIP came in second, increasing its share of the vote from 4 percent to 28 percent, thereby creating a crisis in the Conservative party.
पश्चिमी लोग निश्चित रूप से खतरे को लेकर सचेत हो रहे हैं। यूरोप में पनप रहे रुझानों को देखकर यह पता चलता है। आप्रवास, इस्लाम, मुस्लिम, इस्लामवाद और शरियत जैसे मुद्दों पर यूरोप उत्तरी अमेरिका और आस्ट्रेलिया से 20 वर्षों आगे है। एक और परिवर्तन का संकेत इन मुद्दों पर आधारित राजनीतिक दलों का विकास है, जिसमें कि ब्रिटेन की इंडेपेंडेंस पार्टी, फ्रांस में नेशनल फ्रंट , स्विटजरलैंड में पीपुल्स पार्टी, नीदरलैंड में गीर्ट वाइलडर्स की पार्टी फार फ्रीडम , नार्वे की प्रोग्रेस पार्टी और स्वीडन की डेमोक्रेट । अभी हाल के सर्वाधिक चर्चित उपचुनाव में ब्रिटेन की इंडेपेंडेंस पार्टी दूसरे स्थान पर आई और इसका मत प्रतिशत 4 से बढकर 28 प्रतिशत हो गया और जिसके चलते कन्जरवेटिव पार्टी में संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
swedish sentences in Hindi. What are the example sentences for swedish? swedish English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.